Jamui: मतदाता जागरूकता अभियान ने पकड़ी रफ्तार, 11 नवम्बर को शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य

जमुई/बिहार। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन जमुई जिले में जीविका दीदियों ने लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और जागरूकता का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। जिले के विभिन्न प्रखंडों में दीदियों ने व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाते हुए मेरा वोट, मेरा अधिकार का संदेश जन-जन तक पहुँचाया। उन्होंने प्रभात फेरी, शपथ समारोह और कैंडल जलाकर मतदाताओं से 11 नवम्बर को मतदान अवश्य करने की अपील की। 

Jamui: मतदाता जागरूकता अभियान ने पकड़ी रफ्तार, 11 नवम्बर को शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य
खैरा प्रखंड के संस्कार जीविका कुरवाटांड की दीदियों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में मतदाता शपथ समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मतदान सिर्फ एक अधिकार नहीं, बल्कि लोकतंत्र को सशक्त करने का माध्यम है। वहीं गरही पंचायत में उपकार ग्राम संगठन, जागरण ग्राम संगठन और फतेहपुर की दीदियों ने प्रभात फेरी निकालकर लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया। दीदियों ने नारों और गीतों के माध्यम से ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया। इसी कड़ी में झाझा प्रखंड की दीदियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। 

सदभावना ग्राम संगठन ताराकुरा करहरा, प्रगति ग्राम संगठन पैरगाहा, गंगा ग्राम संगठन करहरा, माँ संतोषी ग्राम संगठन कोड़वाडीह छापा और शिवाजी ग्राम संगठन कोड़वाडीह छापा की दीदियों ने कैंडल जलाकर लोकतंत्र के इस पर्व को समर्पण और जिम्मेदारी की भावना से मनाया।

 जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी जमुई के निर्देशन में चल रही स्वीप गतिविधियों के तहत जीविका दीदियों की यह सक्रिय भागीदारी जिले में मतदाता जागरूकता का प्रभावी उदाहरण बन चुकी है। प्रशासन का मानना है कि इनके अथक प्रयासों से इस बार जमुई जिले में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निश्चित रूप से पूरा होगा।
और नया पुराने