दिल्ली कार विस्फोट कनेक्शन : पुलवामा में आतंकी उमर का घर सुरक्षाबलों ने उड़ाया, रातभर चला अभियान

नई दिल्ली/पुलवामा, 15 नवंबर 2025, शनिवार : दिल्ली में लाल किले के पास हुए भयावह कार विस्फोट की जांच के बीच सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी आतंकी उमर मोहम्मद उर्फ उमर उन नबी के पुलवामा स्थित घर को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई बुधवार देर रात विशेष अभियान के दौरान की गई, जिसमें घर को नियंत्रित विस्फोट (कंट्रोल्ड डिमोलिशन) के जरिए जमींदोज कर दिया गया। सुरक्षाबलों के अनुसार, यह कदम आतंकवादियों को ठोस संदेश देने और उनके सुरक्षित ठिकानों को खत्म करने की रणनीति का हिस्सा है।

रातभर चला ऑपरेशन, आईईडी से उड़ाया गया घर

सूत्रों के अनुसार, पुलवामा में सुरक्षाबलों ने देर रात घेराबंदी अभियान (कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन) शुरू किया। इस दौरान उमर मोहम्मद के पैतृक घर की पहचान की गई और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया। इसके बाद विशेषज्ञ टीम ने आईईडी का प्रयोग कर घर को पूरी तरह नष्ट कर दिया। सुरक्षाबलों का कहना है कि यह घर आतंकवादी नेटवर्क और गतिविधियों के केंद्र के रूप में इस्तेमाल होने की आशंका थी।

लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट में थी उमर की सीधी भूमिका

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई थी, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। जांच में सामने आया कि विस्फोट वाली हुंडई आई-20 कार को चला रहा व्यक्ति उमर ही था। डीएनए परीक्षण ने इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है। घटना के दिन उमर कई सीसीटीवी फुटेज में अलग-अलग लोकेशन पर दिखाई दिया। वह विस्फोट से पहले एक मस्जिद में भी गया था। दोपहर 2:05 बजे वह कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल के पास कार चलाते हुए दिखा। इसके बाद वह मयूर विहार की ओर बढ़ा और अंत में लालकिले के इलाके में पहुंचा, जहां कुछ देर बाद कार में शक्तिशाली विस्फोट हुआ।

अल फलाह यूनिवर्सिटी से भी जुड़े थे उमर के तार

जांच एजेंसियों ने पाया कि उमर का संपर्क हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी से था, जहां वह डॉक्टर के रूप में जुड़ा हुआ था। इसी यूनिवर्सिटी से संबंध रखने वाला डॉ. मुजम्मिल भी फरीदाबाद में पकड़ा गया था, जिसके ठिकाने से करीब 2900 किलो विस्फोटक बरामद हुआ था। माना जा रहा है कि यह मॉड्यूल कई और कार बम धमाकों की योजना बना रहा था, लेकिन सुरक्षाबलों की तत्परता से इसकी योजना समय रहते ध्वस्त कर दी गई।

जांच तेज, एनआईए कर रही है विस्तृत पड़ताल

दिल्ली कार विस्फोट मामले की जांच वर्तमान में एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) कर रही है। एजेंसी उमर के आतंकी नेटवर्क, फंडिंग, संपर्कों और अन्य संभावित सहयोगियों की गतिविधियों को खंगाल रही है। सुरक्षाबलों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस मॉड्यूल से जुड़े कई और खुलासे हो सकते हैं। दिल्ली और कश्मीर में जारी संयुक्त कार्रवाई यह संकेत देती है कि आतंकवाद के हर स्रोत को खत्म करने के लिए एजेंसियां पूरी तैयारियों के साथ मैदान में हैं।
और नया पुराने