सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। ओबरा थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा माइनिंग खदान में हुए भीषण हादसे के बाद अब राजनीतिक गतिविधियां भी तेज हो गई हैं। इसी क्रम में मंगलवार दोपहर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सोनभद्र के दौरे पर पहुंच रहे हैं। वे दोपहर 2 बजे के बाद जिले में पहुंचकर हादसे में मृत 5 मजदूरों के परिजनों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं व जरूरतों को समझेंगे।
पनारी गांव में रहने वाले इन मजदूरों के परिवार पिछले कई दिनों से गम और सदमे में हैं। अजय राय इन परिवारों के घर जाकर संवेदना व्यक्त करेंगे और पार्टी स्तर पर संभावित सहायता एवं न्याय दिलाने की बात पर बातचीत करेंगे।
बताया जाता है कि बीते शनिवार दोपहर बाद कृष्णा माइनिंग खदान में बड़ा हादसा हुआ था। अचानक खदान की दीवार धंसने से कई मजदूर अंदर फंस गए थे। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीमों ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया, जो मंगलवार की दोपहर तक करीब 70 घंटे तक लगातार चलता रहा।
लंबे चले बचाव अभियान के बाद खदान से कुल सात शव बरामद किए गए, जिनमें पनारी के पांच मजदूर भी शामिल थे। इस हादसे ने पूरे जिले में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का यह दौरा पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने और हादसे के पीछे की लापरवाही को उजागर करने के तौर पर देखा जा रहा है। स्थानीय मजदूर संगठन और ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि इस घटना के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग और भी तेज होगी।
#Sonbhadra #INCUttarPradesh
Tags:
Uttar Pradesh

