गाजियाबाद में नवविवाहिता की फांसी से मौत, दहेज उत्पीड़न का गंभीर आरोप, नेजल गांव, वेव सिटी थाना क्षेत्र की घटना

गाजियाबाद/उत्तर प्रदेश। वेव सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत नेजल गांव में एक गर्भवती नवविवाहिता द्वारा फांसी लगाकर जान देने की दर्दनाक घटना सामने आई है। मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

परिजनों के अनुसार युवती की शादी को अधिक समय नहीं हुआ था, लेकिन ससुराल पक्ष की मांगें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही थीं। आरोप है कि ससुराल वाले दहेज में एक कार की मांग कर रहे थे, जिसे पूरा न कर पाने पर वे नवविवाहिता को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करते थे। इतना ही नहीं, मायके पक्ष ने यह भी बताया कि दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल न मिलने से भी ससुराल वाले बेहद नाराज़ थे।

घटनाक्रम के अनुसार नवविवाहिता कुछ दिनों के लिए मायके आई थी। मंगलवार देर रात मायके स्थित कमरे में उसने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। गर्भवती होने की जानकारी ने इस पूरे मामले को और भी संवेदनशील बना दिया है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस दहेज उत्पीड़न, आत्महत्या के लिए उकसाने तथा संबंधित धाराओं के तहत मामले की जांच कर रही है। मायके पक्ष द्वारा लिखित शिकायत भी दर्ज करा दी गई है।

ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश है, जबकि पुलिस का कहना है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

#Ghaziabad #GhaziabadPolice
और नया पुराने