Barabanki: साइबर ठगी गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 3 लाख से अधिक नकदी बरामद

बाराबंकी/उत्तर प्रदेश। साइबर ठगी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बाराबंकी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। साइबर सेल एवं थाना देवा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में साइबर फ्रॉड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 3 लाख 06 हजार रुपये नकद तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनका उपयोग ऑनलाइन ठगी में किया जाता था।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने विभिन्न लोगों को कॉल और ऑनलाइन लिंक के माध्यम से झांसा देकर बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर करवाए थे। लगातार बढ़ रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल ने तकनीकी विश्लेषण और मोबाइल सर्विलांस के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया तथा छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया।

बरामद मोबाइल फोन की जांच के दौरान कई बैंक खातों, ई-वॉलेट और ट्रांजैक्शन से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं। पुलिस टीम आरोपियों के नेटवर्क, अन्य साथियों और खातों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साइबर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है कि किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और अज्ञात कॉल पर अपनी बैंक जानकारी साझा न करें।

#Barabanki #CyberFraud #CyberCrime #UPPolice #BarabankiPolice #CyberCellUP
और नया पुराने