Aligarh: IPL क्रिकेट सट्टा किंग विपिन सेठ गिरफ्तार, लाखों की नकदी व मोबाइल बरामद

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश। अलीगढ़ पुलिस ने अवैध सट्टेबाजी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए सट्टा माफिया विपिन सेठ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान विपिन सेठ के कब्जे से 1 लाख 27 हजार रुपये नकद और आधा दर्जन मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनका उपयोग ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी संचालन में किया जाता था।

पुलिस के अनुसार, माफिया विपिन सेठ आईपीएल क्रिकेट मैचों पर करोड़ों के सट्टे का कारोबार संचालित करता था और अन्य राज्यों में भी नेटवर्क फैला हुआ था। आरोपी विभिन्न राज्यों के एजेंटों के माध्यम से बड़ी-बड़ी रकम का सट्टा लगवाता था और डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए लेन-देन करता था। पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी।

थाना देहली गेट क्षेत्र की कलर रोड गली नंबर-1 निवासी विपिन सेठ की गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम अब उसके आर्थिक और आपराधिक नेटवर्क की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। बरामद मोबाइल फोनों में कई महत्वपूर्ण चैट, कॉल रिकॉर्ड और ट्रांजैक्शन डिटेल मिलने की संभावना जताई जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आईपीएल सीजन के दौरान बड़े पैमाने पर अवैध सट्टेबाजी की शिकायतें मिली थीं। इसके बाद पुलिस व सर्विलांस टीम ने तकनीकी इनपुट के आधार पर दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया।

पुलिस का कहना है कि अवैध सट्टेबाजी में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है और इस नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने के लिए कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

#Aligarh #Gambling #IllegalBetting #IPLBetting #UPPolice #AligarhPolice
और नया पुराने