हाथरस/उत्तर प्रदेश। जिले में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की। विनियमित क्षेत्र के अंतर्गत कई स्थानों पर बिना मानकों और अनुमति के बनाई जा रही कॉलोनियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला। नोटिस जारी करने के बावजूद निर्माण कार्य न रोकने पर यह कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार, संबंधित क्षेत्रों में कुछ भू-माफियाओं द्वारा बिना स्वीकृत नक्शे और अनुमति के प्लाटिंग कर अवैध रूप से कॉलोनियां खड़ी की जा रही थीं। इसकी शिकायतें प्रशासन को लगातार मिल रही थीं। जांच में पाया गया कि कॉलोनियां नगर नियोजन एवं विकास नियमों का उल्लंघन करते हुए तैयार की जा रही थीं। इसके बाद जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा नोटिस जारी किए गए, परंतु उसके बावजूद निर्माण कार्य जारी रखा गया।
प्रशासनिक टीम और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई में जेसीबी लगाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर तैनात था, जिससे किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न न हो सके।
अधिकारियों ने बताया कि शहर व आसपास के विनियमित क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग और कॉलोनियों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। बिना अनुमति किसी भी प्रकार की कॉलोनी विकसित करने वालों को चेतावनी दी गई है कि ऐसे कार्य से पहले नियमानुसार अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य है।
#Hathras #IllegalColonies #BulldozerAction #UPAdministration #UrbanDevelopment
Tags:
Uttar Pradesh


