Banda: ओवरलोड ट्रकों को पास कराने वाला फर्जी पत्रकार गिरफ्तार, पुलिसकर्मी से अभद्रता का मामला

बांदा/उत्तर प्रदेश। जिले की अतर्रा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने ओवरलोड ट्रकों को पास कराने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी आलोक गर्ग खुद को फर्जी पत्रकार बताकर मौंरग-गिट्टी से भरे ओवरलोड ट्रकों को नो-एंट्री क्षेत्र में निकलवाने का काम करता था। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है, जिसे उसने रोक-टोक के दौरान पुलिसकर्मी के हाथ से छीनकर तोड़ दिया था।

जानकारी के अनुसार, अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के नो-एंट्री पॉइंट पर पुलिस चेकिंग के दौरान युवक आलोक गर्ग लगातार लोकेशन देकर ओवरलोड ट्रकों को पास कराने में मदद कर रहा था। जब ड्यूटी पर मौजूद सिपाही ने उसे रोककर पूछताछ की, तो आरोपी ने खुद को पत्रकार बताकर अभद्र व्यवहार किया और पुलिसकर्मी का फोन छीनकर तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने मौके से उसे गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी लंबे समय से अवैध खनन से जुड़े ट्रकों को पास कराने के लिए दलालों और ट्रक मालिकों से सांठगांठ कर मोटी कमाई करता था। वह खुद को मीडिया कर्मी बताकर दबाव बनाने की कोशिश करता था, जबकि उसके पास किसी मान्यता प्राप्त मीडिया संस्थान से जुड़ी कोई आईडी नहीं मिली।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नो-एंट्री का उल्लंघन, ओवरलोड ट्रकों के संचालन और पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता गंभीर अपराध है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है और खनन माफिया से संभावित संबंधों की भी जांच जारी है।

#Banda #OverloadedTruck #FakeJournalist #IllegalMining #BandaPolice #UttarPradeshPolice
और नया पुराने