तेजस्वी यादव न सत्ता के लायक, न विपक्ष के नेता के”, भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का बड़ा बयान

नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि तेजस्वी न तो सत्ता संभालने के योग्य हैं और न ही विपक्ष के नेता की भूमिका निभाने के काबिल। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब उनके बहानेबाजी और आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से पूरी तरह ऊब चुकी है।

नई दिल्ली में आईएएनएस से बातचीत के दौरान शाहनवाज हुसैन ने कहा कि तेजस्वी यादव ने हाल ही में एक वरिष्ठ पत्रकार को इंटरव्यू दिया, जो पूरी तरह प्लांटेड था। उस इंटरव्यू में तेजस्वी ने कहा कि उन्हें विश्वास था कि बहुमत उनके पास है और समझ नहीं आता कि आखिरी समय में क्या हो गया। इस बयान पर सवाल उठाते हुए शाहनवाज ने कहा कि उन्हें समझना चाहिए कि बिहार की आधी आबादी यानी महिलाएं और बड़ी संख्या में युवा हमारे साथ खड़े थे। हमारा ‘एमवाई’ मतलब ‘महिलाएं और युवा’ थे, न कि जातिगत समीकरण जैसा वे समझते हैं।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जैसे ही तेजस्वी यादव के नाम की घोषणा मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में हुई, बिहार की जनता में भय का माहौल पैदा हो गया कि ‘जंगलराज पार्ट-2’ वापस आ जाएगा। इसी डर और असुरक्षा की भावना के कारण जनता ने भाजपा और एनडीए का साथ दिया। उन्होंने कहा कि जनता ने हमसे अधिक मेहनत की और लोकतांत्रिक निर्णय के बाद अब तेजस्वी को बहाने नहीं ढूंढने चाहिए, बल्कि विनम्रता से परिणाम को स्वीकार करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव चुनाव हारने के बाद बिहार में रहकर समीक्षा करने के बजाय राहुल गांधी की तरह विदेश चले गए और अब ईवीएम पर आरोप लगा रहे हैं। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सदन में मौजूद न रहना उनकी गैर-जिम्मेदारी को दर्शाता है।

तेजस्वी की तुलना पूर्व नेता प्रतिपक्ष कर्पूरी ठाकुर और सुशील कुमार मोदी से करते हुए शाहनवाज ने कहा कि वे विपक्ष में रहकर भी प्रभावी नेतृत्व करते थे, जबकि तेजस्वी सिर्फ राहुल गांधी की नकल करने में लगे हैं। सिर्फ टी-शर्ट पहन लेने से कोई नेता नहीं बन जाता।

इसी दौरान टीएमसी के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद की नींव रखने की बात ममता बनर्जी की राजनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य समाज में विभाजन और माहौल को सांप्रदायिक बनाना है। उन्होंने कहा कि मस्जिद नमाज के लिए बनानी चाहिए, बाबर के नाम पर नहीं, क्योंकि बाबर ने भारत को लूटा था।

इंडी गठबंधन की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने उमर अब्दुल्ला के बयान का समर्थन किया और कहा कि आज ‘इंडिया’ गठबंधन का कोई अस्तित्व नहीं रह गया है और यह पूरी तरह बिखर चुका है।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार की जनता ने स्पष्ट संदेश दिया है और तेजस्वी यादव को अब सीखना चाहिए कि लोकतंत्र में जनादेश का सम्मान सर्वोपरि होता है, न कि बहानेबाजी और भ्रम फैलाना।

#TejashwiYadav #ShahnawazHussain #BiharPolitics #BJP #RJD #IAANS #IndiaAlliance
और नया पुराने