Bareilly : लड़का पैदा होने का झांसा देकर महिला से ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

बरेली, उत्तर प्रदेश : बरेली जिले से एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है, जहां मीरगंज थाने की पुलिस ने एक महिला को बच्चे के जन्म को लेकर झांसा देने वाले तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने महिला को लड़का पैदा होने का लालच देकर उसके कीमती जेवर हड़प लिए थे। पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बृजेश, विकास और अजय के रूप में हुई है। तीनों लंबे समय से इलाके में सक्रिय रहकर लोगों को तरह-तरह के बहानों से ठगने का काम करते थे। महिला को भी इन्होंने पहले विश्वास में लिया और फिर अंधविश्वास का सहारा देकर कहा कि विशेष पूजा के माध्यम से उसके यहां लड़का पैदा होगा। इसी बहाने तीनों ने उससे सोने-चांदी के जेवर ले लिए।

पीड़ित महिला के ठगे जाने के बाद जब उसने इसकी जानकारी परिजनों को दी, तो मामला मीरगंज थाने पहुंचा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और कुछ ही समय में तीनों ठगों को गौरा लोकनाथपुर इलाके से धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक बाइक और ठगे हुए जेवर बरामद किए हैं। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इन ठगों ने पहले भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ऐसे मामलों में लोगों को अंधविश्वास से बचना चाहिए और किसी भी तरह के लालच या झांसे में नहीं आना चाहिए। मामले से संबंधित सभी कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है।
और नया पुराने