Jamui: जनता दरबार में DM ने सुनी फरियाद, कई मामलों का हुआ त्वरित निष्पादन

जमुई/बिहार। समाहर्ता सह जिला दंडाधिकारी जमुई नवीन कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बाल मुकुंद प्रसाद तथा नोडल पदाधिकारी जिला जनशिकायत कोषांग सह वरीय उप समाहर्ता विनोद प्रसाद ने फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना।

जनता दरबार में उपस्थित अधिकारियों ने कई शिकायतों का मौके पर ही निष्पादन किया, वहीं कुछ मामलों को संबंधित विभागों को अग्रसारित कर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए। नोडल पदाधिकारी विनोद प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक शुक्रवार को समाहरणालय जमुई में जनता दरबार का आयोजन कर आम जनता की समस्याओं को सुना जाता है और उन पर यथासंभव त्वरित एवं उचित कार्रवाई की जाती है।

जनता दरबार में भूमि बंटवारे, अतिक्रमण, दाखिल-खारिज, रैयती भूमि का निबंधन, अनुग्रह भुगतान, खतियान से जुड़े मामले, दखल-कब्जा, जमीन की नापी, इंदिरा आवास योजना, विकलांग पेंशन, चयन प्रक्रिया, सेवांत लाभ, स्वास्थ्य सेवाएं, सामाजिक सुरक्षा, अनुज्ञप्ति रद्द, रास्ता अवरुद्ध, मारपीट, बासगीत पर्चा, पक्की नली-गली निर्माण, बिजली चोरी, आंगनबाड़ी से संबंधित शिकायतों सहित कई विषयों पर सुनवाई की गई।

अधिकारियों ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य आम नागरिकों को न्याय दिलाना और उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्रता से सुनिश्चित करना है। मौके पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बाल मुकुंद प्रसाद ने कहा कि जनता को कठिनाइयों से उबारना ही प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
और नया पुराने