कन्नौज/उत्तर प्रदेश। जिला जेल से दीवार फांदकर फरार हुए कुख्यात कैदी को कन्नौज पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान डंपी उर्फ शिवा के रूप में हुई है, जिस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसके बाद उसे मौके पर ही काबू में ले लिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरसहायगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तिर्वा रोड पर संदिग्ध गतिविधि की सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया था। इसी दौरान पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली डंपी उर्फ शिवा के पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि डंपी उर्फ शिवा कुछ समय पूर्व जिला जेल की ऊंची दीवार फांदकर अपने एक साथी के साथ फरार हो गया था। इस घटना के बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की थीं और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। मुठभेड़ के दौरान उसका दूसरा साथी मौके से फरार होने में सफल रहा, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं और जेल से फरारी की घटना को लेकर भी उस पर अलग से मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। कन्नौज पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Tags:
Uttar Pradesh

