Baghpat: गैस सिलेंडर दिलाने के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार

बागपत/उत्तर प्रदेश। जनपद बागपत में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के नाम पर की जा रही ठगी के एक मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। खेकड़ा कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस शातिर ठग को दबोच लिया, जो फ्री गैस सिलेंडर दिलाने का झांसा देकर लोगों से कीमती सामान ठगकर फरार हो जाता था।

पुलिस के अनुसार आरोपी ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूमकर लोगों को यह विश्वास दिलाता था कि सरकार की योजना के तहत उन्हें मुफ्त गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। इसी बहाने वह महिलाओं से कुंडल उतरवाकर अपने पास रख लेता और मौका मिलते ही फरार हो जाता था। पीड़ितों को तब ठगी का एहसास होता, जब आरोपी दोबारा संपर्क में नहीं आता।

मामले की शिकायत मिलने के बाद खेकड़ा कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से ठगी में इस्तेमाल की गई एक स्कूटी, नगद राशि तथा महिलाओं से ठगे गए कुंडल बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने इसी तरह की ठगी की कई अन्य वारदातों को भी अंजाम दिया हो। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की सरकारी योजना या मुफ्त सुविधा के नाम पर ठगी करने वालों से सतर्क रहें और किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें।

खेकड़ा कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में ठगी करने वाले गिरोहों में हड़कंप मचा हुआ है।
और नया पुराने