Jamui: बिचकोड़वा थाना परिसर में DM-SP का जन संवाद आयोजित, आम नागरिकों की सुनी गई समस्याएं

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 9 जनवरी 2026, शुक्रवार 
• चकाई से लालू कुमार की रिपोर्ट :
जमुई जिला अंतर्गत चकाई प्रखंड के बिचकोड़वा थाना परिसर में गुरुवार को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त रूप से जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बिचकोड़वा थाना परिसर में जिलाधिकारी श्री नवीन, पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इस दौरान जन संवाद में आये सभी नागरिकों से डीएम एसपी ने परिचय जाना और सभी लोगों की समस्याएं सुनी। लोगों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखी। लोगों की समस्याओं देख डीएम ने अधिकारियों से कहा कि इन सभी समस्याएं को जल्द ही निपटारा करें। इस दौरान लोगों ने लिखित आवेदन भी दिए। इस क्रम में ज्यादातर समस्याएं जमीनी विवाद से देखा गया। 

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने भी समस्याएं रखी। दुलमपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मथुरा यादव ने कहा कि चितरडीह से जमुआ होते हुए एम्स,देवघर,मधुपुर रेलवे स्टेशन,बंगाल को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग लगभग दो किलोमीटर  कच्ची सड़क है, जिसमें खासकर बरसात के दिनों में आवागमन करने लोगों को भारी परेशानी करनी पड़ती है। यह समस्याएं सुनकर जिलाधिकारी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि छह महीने में सड़क कार्य को पूरा किया जाएगा।

मोहवदिया के ग्रामीण ने बताया कि हमलोग के आवागमन के मुख्य रास्ते में रातों रात झोपड़ी बना दिया गया, जिससे हमलोगों का आवागमन बाधित हो गई। समस्याएं को सुनते ही जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि झोपड़ी को जल्द जल्द हटायें और इसका कागजात लेकर जिला आएं समस्याएं को सुलझाया जाएगा। जन संवाद में आए सभी समस्याओं को सुनते हुए ग्रामीण को आश्वस्त किया कि सारी समस्याओं का निष्पादन शीघ्र किया जाएगा। 

इस मौके पर एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चकाई,अंचलाधिकारी चकाई, थानाध्यक्ष राहुल कुमार, एसआई विकास कुमार, मनकेश्वर विद्यार्थी, नीतीश कुमार,दुलमपुर पंचायत के मुखिया दिनेश यादव, नौवाडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि केदार यादव, फ़रियताडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कल्लू यादव, गझहि पंचायत के मुखिया सूरजमल मुर्मू,पूर्व मुखिया मथुरा यादव,सरपंच ठाकुर यादव, पूर्व सरपंच  शम्भूनाथ पांडेय, वार्ड सदस्य रमेश दास, पंचायत समिति प्रतिनिधि प्रकाश दास,पंचायत समिति मनोज रावत, दिवाकर पांडेय, अखिलेश्वर दास,भगवान वर्णवाल, मोहन वर्णवाल, भगवान वर्णवाल, तितु साह इत्यादि सैकड़ों की संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे। वही आम नागरिकों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह से पहली बार बिचकोड़वा थाना परिसर में जन संवाद का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिससे हमलोग खुश हैं।
और नया पुराने