• चकाई से लालू कुमार की रिपोर्ट :
जमुई जिला अंतर्गत चकाई प्रखंड के नौवाडीह पंचायत के नौवाडीह गांव में गुरुवार की दोपहर अचानक एक किसान के खलिहान में आग लग गई। जिससे लगभग 50 हजार रुपये का धान और पुवाल जलकर राख हो गया।
पीड़ित किसान हाकिम पासवान ने कहा कि मेरे खलिहान में गुरुवार को दिन में करीब 2 बजे अचानक आग लग गई। जिसके बाद हम सभी आग को बुझाने के लिए बाल्टी से पानी डाल रहे थे, लेकिन आग की लपेट इतनी तेज थी कि आग तेजी से बढ़ते जा रही थी। जिसके बाद इसकी जानकारी अग्नि शमन विभाग को दी गई।
Tags:
Bihar

