पटना / प्रयागराज (19 जनवरी 2026) : विगत रविवार को प्रयागराज में स्नान के लिए जाते समय जिला प्रशासन द्वारा शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद एवं उनके शिष्यों के साथ जो बदसलूकी एवं मारपीट की गई, उसे लेकर सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) ने भी अपना विरोध जताया है।
पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष एवं यूपी प्रभारी धनंजय कुमार सिन्हा ने कहा कि शंकराचार्य को अपमानित करने के उद्देश्य से जान-बूझकर यह कार्रवाई देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इशारे पर की गई है।
उन्होंने कहा कि हिंदू सनातन धर्म में शंकराचार्य का पद सबसे ऊँचा है लेकिन सत्ता के मद में चूर मोदी एवं योगी शंकराचार्य का अपमान कर खुद को उनसे भी बड़ा साबित करना चाहते हैं।
धनंजय ने कहा कि यह मोदी एवं योगी की राक्षस-प्रवृत्ति का परिचायक है। वे अपने अहंकार के मद में हिंदू सनातन धर्म के शीर्ष पदाचार्य का अपमान कर गर्व महसूस कर रहे हैं। ऐसा ही अत्याचार रावण और उसकी राक्षसी सेना के लोग तत्कालीन ऋषि-मुनियों के साथ किया करते थे।
Tags:
National


