मेरठ/उत्तर प्रदेश। इंटरनेट मीडिया पर ‘कच्चा बादाम’ गाने से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजली अरोड़ा के ब्वायफ्रेंड आकाश संसनवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आकाश पर आरोप है कि वह अपनी गाड़ी पर पूर्व सांसद का फर्जी पास लगाकर खुलेआम घूम रहा था। पुलिस ने जांच के दौरान पास को नकली पाया, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।
जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किए जाने के तहत पुलिस पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर समेत प्रमुख मार्गों और टोल प्लाजाओं पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में रविवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे स्थित काशी टोल प्लाजा पर दिल्ली से मेरठ की ओर आ रही एक स्कॉर्पियो कार को पुलिस ने जांच के लिए रोका। कार पर पूर्व सांसद का पास लगा हुआ था, जिससे पुलिस को संदेह हुआ।
जब पुलिस ने पास की बारीकी से जांच की तो वह पूरी तरह फर्जी निकला। इसके बाद वाहन चला रहे युवक आकाश संसनवाल को तुरंत हिरासत में ले लिया गया और परतापुर थाने भेजा गया, जहां उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पिछले तीन दिनों से चल रहे चेकिंग अभियान के दौरान अब तक 52 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं और 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया है कि इन सभी मामलों में वीआईपी, जनप्रतिनिधि या अन्य विशेष श्रेणी के फर्जी पास का इस्तेमाल किया जा रहा था।
गिरफ्तार आकाश संसनवाल दिल्ली के किशनगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कटवारिया सराय का रहने वाला है। वह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, डांसर और मॉडल अंजली अरोड़ा का ब्वायफ्रेंड बताया जा रहा है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आकाश के पास फर्जी पास कहां से आया, इसे किसने तैयार किया और क्या इसके पीछे कोई संगठित गिरोह सक्रिय है।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना के बाद फर्जी पास बनाकर वीआईपी सुविधाओं का दुरुपयोग करने वालों पर पुलिस की सख्ती और बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं।
Tags:
Uttar Pradesh

