बारामती में विमान हादसे की ड्रोन तस्वीरें आईं सामने, लैंडिंग के प्रयास के दौरान रनवे से पहले गिरा विमान

बारामती/महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार से जुड़े विमान हादसे की ड्रोन से ली गई तस्वीरें सामने आने के बाद पूरे घटनाक्रम को लेकर कई अहम जानकारियां उजागर हुई हैं। इन तस्वीरों में दुर्घटनास्थल और क्षतिग्रस्त विमान के मलबे को साफ तौर पर देखा जा सकता है, जिससे हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा रहा है।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने घटना को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि विमान के पायलट ने सबसे पहले बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश की थी। हालांकि उस समय रनवे स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रहा था, जिसके कारण पायलट ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को दोबारा ऊंचाई पर ले जाने का निर्णय लिया। इसके बाद पायलट ने एक बार फिर बारामती एयरपोर्ट के रनवे-11 पर लैंडिंग का प्रयास किया।

दूसरी बार की गई इस कोशिश के दौरान ही विमान रनवे तक पहुंचने से पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ड्रोन तस्वीरों में दुर्घटनास्थल पर जले हुए हिस्से और आसपास फैला मलबा साफ नजर आ रहा है।

हैरानी की बात यह रही कि पूरे घटनाक्रम के दौरान पायलट की ओर से किसी भी प्रकार का इमरजेंसी सिग्नल नहीं दिया गया। न तो एयर ट्रैफिक कंट्रोल को कोई आपात सूचना भेजी गई और न ही मेडे कॉल की गई। इस पहलू को भी जांच का अहम बिंदु माना जा रहा है।

फिलहाल संबंधित एजेंसियां हादसे के कारणों की विस्तृत जांच में जुटी हुई हैं। तकनीकी खराबी, दृश्यता की समस्या और अन्य संभावित कारणों की गहन पड़ताल की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आखिर विमान दुर्घटनाग्रस्त कैसे हुआ।
और नया पुराने