जमुई/बिहार। सनातन संस्कृति एवं धार्मिक परंपराओं के संरक्षण के उद्देश्य से जमुई जिला के गिद्धौर में प्रस्तावित विशाल कलश यात्रा एवं विराट महायज्ञ को लेकर सनातन संस्कृति सेवा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने गिद्धौर स्थित लाल कोठी में बिहार सरकार की मंत्री श्रेयसी सिंह से मुलाकात की। इस अवसर पर समिति की ओर से मंत्री को विधिवत आमंत्रण पत्र सौंपते हुए कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया गया।
तैयारियों और समस्याओं से कराया अवगत
मुलाकात के दौरान समिति सदस्यों ने महायज्ञ की तैयारियों की जानकारी देते हुए आयोजन के प्रारंभिक चरण में सामने आ रही कुछ व्यावहारिक कठिनाइयों और व्यवस्थागत चुनौतियों से मंत्री को अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने आयोजन को सफल, सुव्यवस्थित एवं भव्य बनाने के लिए प्रशासनिक सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया, जिस पर मंत्री श्रेयसी सिंह ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
1 फरवरी को निकलेगी भव्य कलश यात्रा
समिति ने जानकारी दी कि आगामी 1 फरवरी को गिद्धौर में भव्य एवं विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु, महिलाएं एवं युवा वर्ग भाग लेंगे। यह यात्रा महायज्ञ के शुभारंभ का प्रतीक होगी।
2 से 10 फरवरी तक नौ दिवसीय विराट महायज्ञ
कलश यात्रा के पश्चात 2 फरवरी से 10 फरवरी तक गिद्धौर स्थित ऐतिहासिक पंच मंदिर के समीप मैदान में नौ दिवसीय विराट महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे।
रामकथा और रामलीला से सजेगा धार्मिक माहौल
महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन रामकथा, रामलीला मंचन सहित अन्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में भक्तिमय और सांस्कृतिक वातावरण का निर्माण होगा।
युद्धस्तर पर चल रही तैयारियां
समिति ने बताया कि आयोजन को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस अवसर पर सनातन संस्कृति सेवा समिति के सुमन राज सैम, बिट्टू कुमार रावत, आशीष कुमार गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
Tags:
Bihar


