UP News: थाने के अंदर दिल दहला देने वाली वारदात! पति ने पत्नी को मारी गोली, मौके पर ही मौत

हरदोई/उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक पति ने पुलिस थाना परिसर के भीतर ही अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। यह खौफनाक घटना न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि थाना परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी गंभीर चिंता पैदा करती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृत महिला करीब पांच दिन पूर्व अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई थी। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए रविवार को महिला को उसके प्रेमी के साथ बरामद किया और पूछताछ के लिए थाने ले आई। इसके बाद महिला के पति को फोन कर इसकी सूचना दी गई थी।

सोमवार सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर महिला थाना परिसर स्थित मेस में भोजन करने के बाद बाहर निकली ही थी कि तभी उसका पति वहां पहुंच गया। अचानक उसने कमर में छिपाकर रखा तमंचा निकाला और बिना कुछ कहे पत्नी के दाहिने कंधे पर गोली चला दी। गोली सीने को चीरते हुए आर-पार निकल गई, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ी।

घटना के दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी पलभर के लिए स्तब्ध रह गए। स्थिति संभलते ही उन्होंने तत्काल आरोपी पति को पकड़ने की कोशिश की। आरोपी भागने लगा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ाकर दबोच लिया। महिला को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना परिसर के भीतर हुई इस हत्या की सूचना मिलते ही पूरे महकमे में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा स्वयं मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को पूरे मामले की गहन जांच करने तथा यह पता लगाने के निर्देश दिए कि आरोपी कैसे हथियार लेकर थाना परिसर में प्रवेश कर गया।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी भारी आक्रोश और दहशत का माहौल है।
और नया पुराने