धनबाद/झारखंड (Dhanbad/Jharkhand), देसी खबर (Desi Khabar), 9 नवंबर 2023, गुरुवार : उपायुक्त वरुण रंजन ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर आम-जन की शिकायतों व समस्याओं को सुना। उन्होंने संज्ञान में आए सभी मामलों के आवेदन को संबंधित पदाधिकारी को तत्काल निष्पादन के लिए अग्रसारित किया।
जनता दरबार में मुख्यतः शिक्षा, जमीन विवाद संबंधी, ऑनलाइन रसीद, आवास, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, राशन कार्ड, मुआवजा, पारिवारिक विवाद से संबंधित आवेदन आए।
उपायुक्त ने आए सभी आवेदनों को चिन्हित कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान होगा। इसके लिए अधाकिरियों को निर्देश दिया गया है।
Dhanbad: Deputy Commissioner listened to the complaints of the common people in the Janata Darbar, gave instructions to the officials
Desi Khabar Jharkhand | Desi Khabar Media