वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), देसी खबर (Desi Khabar), 9 नवंबर 2023, गुरुवार : प्रधानमंत्री द्वारा जुलाई, 2022 में नेशनल पोर्टल का उदघाटन किया गया। www.solarrooftop.gov.in इस नेशनल पोर्टल के माध्यम से हर घर सोलर रूफ टाफ के लिये भारत सरकार एवं राज्य सराकर के तरफ से दोनों अनुदान दिये जा रहे है। जिसमें काशी (वाराणसी) के लिये प्राथमिक्ता के आधार पर कार्यवाही की जा रही है।
जैसे कि किसी गाँव में किसान का खेत खाली रह जाता है तो उसकी लगातार क्षती होती है इस प्रकार अपने काशी शहर में 02 किलोवाट विद्युत उपभोक्ता की छत खाली हे तो उसकी लगभग रू. 2000/- प्रति माह की दर से क्षती हो रही है इस लिये आपके एवं सभी पार्षद के सहयोग से हर घर सोलर स्थापित कर काशी वासियों को 03 किलोवाट तक भारत सरकार का अनुदान प्रति किलोवाट की दर से रू. 14588/- एवं उ.प्र. सरकार के द्वारा से अधिकतम रू. 30000/- मात्र प्राथमिकता पर दिया जायेगा।
अगर उपभोक्ता को 02 किलोवाट तक का विद्युत कनेक्शन है तो कीमत लगभग रू. 120000/- नेशनल पोर्टल के रजिस्टर वैंण्डर को भुगतान करना होगा, उपभोक्ता के खाते में लगभग 30 दिन में डीबीटी के माध्यम से अनुदान प्राप्त हो जायेगा। इससे अधिक कि०वा० के उपभोक्ता अनुदान आदि की विस्तृत जनकारी यूपीनेडा की वेबसाईट www.upneda.org.in पर प्राप्त किया जा सकता है।
संयंत्र की माड्यूल की गारंटी अवधि 25 वर्ष है। अतः उपभोक्ता की लागत लगभग 03 वर्ष में वापस हो जायेगी शेष 22 वर्षो तक सोलर रूफटाप संयंत्र लगभग रू0 24000/- प्रति वर्ष की दर से कुल रू0 528000/- का लाभ देगा। इस प्रकार काशी शहर को हरित ऊर्जा प्राप्त होने के साथ-साथ विद्युत कटौती/ विद्युत संकट से हमेशा के लिये राहत होगी ।
उक्त को दृष्टिगत अपने शहर काशी में कोई भी छत खाली नहीं रहे, जिससे हम सब मिल कर "हर घर सोलर अभियान" को सफल बनायें। इसकी अधिक
जानकारी के लिये यूपीनेडा विकास भवन चतुर्थतल कमरा नं. 405 एवं 406 में मो. नं. 9369672529, 9118861933, 9415609067 के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।
इसी क्रम में शिवपुर क्षेत्र के सुद्धिपुर निवासिनी सुमन को रूफटॉप (5 किलोवाट) के लिए लखनऊ के सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें >> देवर के प्यार में इस कदर डूबी भाभी की मिटा दिया अपना सुहाग
Good initiative : Every house will be solar equipped, will get grant
Desi Khabar Uttar Pradesh | Desi Khabar Media