वाराणसी/यूपी (Varanasi/UP), 5 नवंबर 2023 : कहते हैं जर, जोरू ,जमीन के लिए अक्सर विवाद होता है जिससे किसी न किसी का विनाश भी होता है। ऐसा ही एक मामला बनारस में सामने आया जिसके चलते एक घर का चिराग बुझ गया।
मिली जानकारी के अनुसार चेतगंज थाना क्षेत्र के पियरिया पोखरी निवासी बैजनाथ शर्मा (५०) व उसके पुत्र अमन शर्मा (२८) के बीच कर्ज़ के पैसों को लेकर आपस में झगडा होने लगा। इससे झुब्ध होकर बीती रात पहले पुत्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इस बात से गुस्से में आये पिता ने भी बाकी बचे सीसी का जहर पी लिया।
दोनों की हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उन्हें मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान पुत्र की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। जहर के असर से बीमार पिता का उपचार चल रहा है। सूचना मिलने के बाद पहुंची इलाके की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Father and son consumed poison in Varanasi, son died, father serious, know the matter
Tags:
Uttar Pradesh