Subscribe Us

Header Ads

जमुई : जिले के विभिन्न प्रखंड, पंचायतों व गांवों में अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), देसी खबर (Desi Khabar), 19 नवंबर 2023, रविवार | रिपोर्ट - अभिलाष कुमार : जमुई जिला के विभिन्न प्रखंड, पंचायतों व गांवों में लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया। इससे पूर्व घर के दहलीज़ से लेकर सड़क व छठ घाट तक की साफ-सफाई की गई। छठ व्रतियों के स्वागत के लिये स्थानीय छठ सेवक मुस्तैद दिखे।
वहीं सुबह से दोपहर तक व्रती प्रसाद बनाने में लगे रहे। जिसके बाद सूप-दऊरा में प्रसाद सजाया गया। वहीं 3 बजते ही व्रती और उनके परिजन छठ घाट की ओर निकल पड़े। छठ मईया के गीतव भजन से माहौल भक्तिमय बना रहा।

छठ घाट श्रद्धालुओं से गुलजार रहा। जहां विधिपूर्वक नियम-निष्ठा के साथ पूजा-अर्चना की गई और अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया। छठ व्रतियों ने परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। अब सोमवार को उदित होते सूर्य को अर्घ्य के साथ 36 घंटे के निर्जला उपवास का समापन हो जाएगा।