Subscribe Us

Header Ads

जमुई डीएम का आदेश : राज्य स्तरीय विद्यालय रग्बी (बालिका) प्रतियोगिता के उद्घोषक होंगे डॉ. निरंजन

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 20 नवंबर 2023, सोमवार : जिलाधिकारी राकेश कुमार ने एकबार फिर जाने - माने उद्घोषक सह जिला संवाददाता डॉ. निरंजन कुमार को श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय विद्यालय रग्बी (बालिका) प्रतियोगिता के लिए मुख्य उद्घोषक नामित किया है। डॉ. कुमार 22 नवंबर को उद्घाटन सत्र और 25 नवंबर को समापन सत्र का गरिमामयी ढंग से उद्घोषणा करेंगें और राज्य स्तर के इस चार दिवसीय कार्यक्रम को सटीक शब्दों के साथ अपनी जादुई आवाज से यादगार बनाएंगे। डीएम ने इस आशय का आदेश जारी करते हुए कहा कि डॉ. कुमार मंजे हुए उद्घोषक हैं। इन्हें मंच संचालन का लंबा अनुभव है।
उद्घाटन और समापन सत्र में कई हस्ती के साथ सूबे बिहार के विभिन्न जिलों के 1400 से अधिक खिलाड़ी और टीम प्रभारी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे और इसे भव्यता प्रदान करेंगे।

राज्य स्तर के इस खेल प्रतियोगिता को किताबी ढंग से सफल बनाने के लिए सुपात्र और सुयोग्य उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार को उद्घोषणा की जिम्मेवारी दी गई है। वे श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर आयोजित उद्घाटन एवं समापन सत्र का मंच संचालन करेंगे और अपनी वाणी से इसमें चार चांद लगाएंगे। डीएम ने डॉ. कुमार पर भरोसा जताते हुए कहा कि वे अपनी जादुई आवाज से समारोह का चित्र खींचेंगे और मेहमानों के दिलों में अंकित कर उसे गरिमा प्रदान करने के साथ यादगार बनाएंगे। उन्होंने उन्हें 22 नवंबर के पूर्व सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर लिए जाने का निर्देश दिया।

उल्लेखनीय है कि खैरा प्रखंड अंतर्गत मालवीय नगर , नवडीहा गांव निवासी डॉ. निरंजन कुमार जाने - माने खबरनवीस के अलावे नामचीन उद्घोषक हैं। उन्होंने पिछले कई वर्षों से जिला प्रशासन द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस , गणतंत्र दिवस , जिला स्थापना दिवस , बिहार दिवस , गिद्धौर महोत्सव , लछुआड़ महोत्सव , गढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत अधिकांश सरकारी कार्यक्रमों का मंच संचालन के साथ उद्घोषणा कर जमुई में एक अलग पहचान बनाई है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मंच संचालन का भी इन्हें अनुभव प्राप्त है।

सीएम नीतीश कुमार भी इनके द्वारा किए गए उद्घोषणा की तारीफ कर चुके हैं। आवाज के धनी डॉ. निरंजन कुमार के जिलावासी मुरीद हैं। इन्हें जिला प्रशासन और जिला न्यायालय ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। जिला प्रशासन ने एकबार फिर डॉ. निरंजन कुमार को राज्य स्तरीय विद्यालय रग्बी (बालिका) प्रतियोगिता के मुख्य समारोह का उद्घोषक नामित कर उनकी काबिलियत पर मुहर लगाई है।

इधर डॉ. निरंजन कुमार को मुख्य समारोह का उद्घोषक नामित किए जाने पर जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शर्मा चंद्रेश्वर उपाध्याय ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे जानदार और शानदार एनाउंसर हैं। उन्होंने आगे कहा कि डॉ. कुमार ने कई महत्वपूर्ण अवसर पर बेहतर उद्घोषणा कर जिला प्रशासन के कार्यक्रम को गरिमा प्रदान किया है और इसमें चार चांद लगाकर इसे यादगार बनाया है। श्री उपाध्याय ने इस कार्य के लिए जिलाधिकारी को साधुवाद दिया है।

जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव अमित कुमार ने डॉ. निरंजन कुमार को बेजोड़ उद्घोषक करार देते हुए कहा कि वे अपनी उपमा आप हैं। कार्यक्रम को शब्दों से सजाने , संवारने और निखारने में इन्हें महारथ हासिल है। जिलाधिकारी ने डॉ. कुमार को उद्घोषक नामित कर प्रशंसनीय कार्य किया है। मैं इस सराहनीय कार्य के लिए डीएम के प्रति आभार जताते हुए डॉ. कुमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।

जिला विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व लोक अभियोजक अश्विनी कुमार यादव , विद्वान अधिवक्ता विभा कुमारी , डॉ. नंदकिशोर प्रसाद यादव , शिक्षाविद लक्ष्मण झा , भावानंद , डॉ. मनोज कुमार सिंहा , डॉ. बी. अभिषेक , विजय कुमार सिंह , अमर सिंह , आशीष कुमार सिंह , मो. खुर्शीद आलम पत्रकार डॉ. मासूम रजा , रूपेश कुमार सिंह , भूपेंद्र सिंहा , अशोक कुमार सिंहा , राजीव रंजन , राकेश कुमार , राजेश कुमार सिंह , कवि कुमार सिंह , चंदन कुमार , रौशन जी , मदन शर्मा , राजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू जी , पूर्व प्रभाग आयुक्त देवी कुमारी , समाजसेविका अंजली समीरा किंडो , काजल शर्मा , गीता कुमारी , सुनीता कुमारी , मंजीत कौर , गुड़िया कुमारी , लक्ष्मी कुमारी , पबिता कुमारी आदि ने भी डॉ. निरंजन कुमार को राज्य स्तरीय विद्यालय रग्बी (बालिका) प्रतियोगिता के लिए उद्घोषक नामित किए जाने पर प्रसन्नता प्रकट करने के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उक्त जनों ने भी जिला प्रशासन के इस निर्णय की जमकर तारीफ की है।

उधर जमुई की बेटी और प्रसिद्व समाजसेविका डॉ. स्मृति पासवान ने भी जिला उद्घोषक सह जिला संवाददाता डॉ. निरंजन कुमार को जिला प्रशासन द्वारा राज्य स्तरीय विद्यालय रग्बी (बालिका) प्रतियोगिता के लिए मुख्य उद्घोषक नामित किए जाने पर हर्ष प्रकट किया है और जिला प्रशासन को साधुवाद देते हुए उन्हें अशेष बधाई दी है।

उल्लेखनीय है कि जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत मालवीय नगर नवडीहा गांव निवासी सह जिला संवाददाता एवं जिला उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार ने एक बार फिर जिला फलक पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उद्घोषक नामित किए जाने का समाचार सुनकर जिलावासी आह्लादित हैं।

Jamui DM's order: Dr. Niranjan will be the announcer of the state level school rugby (girls) competition.