Subscribe Us

Header Ads

चंदौली : गांजे की तस्करी करने वाले शातिर को बलुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार, खेप बरामद

चंदौली/उत्तर प्रदेश (Chandauli/Uttar Pradesh), 15 दिसंबर 2023, शुक्रवार | रिपोर्ट - आनन्द कुमार : चंदौली जिले में अवैध मादक पदार्थ एवं शराब तस्करी करने वाले शातिर तस्करों पर चन्दौली पुलिस का लगातार शिकंजा चल रहा है । इसी क्रम में बलुआ पुलिस को हनुमान मंदिर ग्राम अगस्तीपुर के पास से सफलता मिली है । गांजा की तस्करी करने वाला 1 शातिर तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा है । अभियुक्त के पास से कुल 1 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा भी बरामद किया गया है ।
जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली डा. अनिल कुमार द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बलुआ विनोद मिश्रा के नेतृत्व में बलुआ पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर ग्राम अगस्तीपुर के पास गांजा के साथ एक शातिर तस्कर चंदन पाण्डेय पुत्र राजनाथ पाण्डेय निवासी ग्राम चकिया बिहारी मिश्र (जयरामपुर)थाना बलुआ उम्र 28 वर्ष जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया जिसके पास से झोले में कुल 01किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ है । 

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना थाना बलुआ पर मुकदमा अपराध संख्या 260/23 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।  
  
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मै बिहार के कैमूर (भभुआ) जिले से गांजा खरीदकर लाकर आस पास क्षेत्रों में अपने जीवन यापन के लिए बेचता हूँ ।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उप निरीक्षक अभिषेक शुक्ला, उप निरीक्षक अश्वनी कुमार राय, कांस्टेबल पवन कुमार सम्मलित रहे।

Chandauli: Balua police arrested the vicious smuggler of ganja, consignment recovered.