Subscribe Us

Header Ads

चंदौली : कम्पोजिट विद्यालय रैपुरा में हुआ ग्रीटिंग कार्ड बनाओ प्रतियोगिता, बच्चों ने दिखाया हुनर

चंदौली/उत्तर प्रदेश (Chandauli/Uttar Pradesh), देसी खबर (Desi Khabar), 31 दिसंबर 2023, रविवार | रिपोर्ट - आनंद कुमार : चंदौली जिले के सकलडीहा विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय रैपुरा में शनिवार को ग्रीटिंग कार्ड बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सौ अधिक छात्र -छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए कई खूबसूरत कार्ड बनाए।

साल के अन्त में विद्यालय पन्द्रह दिन के लिए बन्द हो रहा है। बच्चों ने आने वाले वर्ष के खुशी का इंतजार हाथ से बनाए ग्रीटिंग कार्ड से नव वर्ष की शुभ कामनाएं दी। विद्यालय के प्रधानाध्यक डॉ. देवेन्द्र प्रताप यादव ने कहा कि बच्चों के घर पड़े पुराने निमन्त्रण कार्ड पड़े थे, जिसकी सहायता से मनमोहक ग्रीटिंग कार्ड बनाए।
इस दौरान कक्षा 2 से 8 तक के सभी छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतिभाग करने वाले छात्रों में सृष्टि, खुशी यादव, अर्चना, लालसा, पूजा, आँचल, वैष्णवी, राधा, गुडिया, आँचल, आराध्या, पिंकी, पल्लवी, संजना, सोनी, अनन्या, रोशनी, अंजलि, अर्पिता, आरोही, प्रिया, दिव्यांशी, संस्कृति, चॉदनी, आकांक्षा, आरती, बन्दना, सोनम, श्रेया, राजलक्ष्मी, यशकुमार, गुलशन, अंकित, अभिषेक, सत्यम, अमन, अमित, अतिश, पियूष, मंशू, अभिमन्यु सहित कई छात्रों ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर हरिओम तिवारी, अप्रबल, संजय, सुनीता यादव मंजू यादव, अशोक यादव, मुकेश कुमार राय इत्यादि उपस्थित रहे।

Chandauli: Greeting card making competition held in Composite School, Rapura, children showed their skills.