Subscribe Us

Header Ads

वाराणसी में बढ़ती ठंड से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों में 6 जनवरी तक अवकाश, डीएम ने दिया आदेश

वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), देसी खबर (Desi Khabar), 30 दिसंबर 2023, शनिवार : जनपद वाराणसी में कड़ाके की ठंड एवं घने कोहरे व शीतलहर में लगातार वृद्धि को देखते हुए डीएम एस.राजलिंगम के आदेशानुसार जनपद के कक्षा 1 से 8 तक सभी राजकीय, परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड सहित अन्य बोर्ड के समस्त विद्यालयों में 30 दिसंबर से 6 जनवरी तक तक शीतावकाश घोषित किया गया है। 

डीएम द्वारा आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

बताते चलें कि वाराणसी में लगातार बढ़ रही ठंड से जनजीवन थम सा गया है। सड़क और गंगा घाट के किनारे सन्नाटा पसरा हुआ है। कोहरे की घनी चादर ने पूरे जनपद को अपने आगोश में ले लिया है।

Due to increasing cold in Varanasi, holiday in all schools from class 8 till January 6, DM ordered