Subscribe Us

Header Ads

यूपी : प्रतापगढ़ में निकली भव्य पूजित अक्षत कलश यात्रा

प्रतापगढ़/उत्तर प्रदेश, 30 दिसंबर 2023, शनिवार। प्रतापगढ़ नगर में विशाल भव्य पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा तुलसी सदन में एकत्रीकरण के पश्चात प्रारंभ हुई। पूजित अक्षत कलश जन यात्रा के पूर्व तुलसी सदन में भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन एवं आरती के पश्चात सभी पूजनीय संत जनों की आरती एवं माल्यार्पण किया गया,तत्पश्चात सच्चा बाबा आश्रम के बाल ब्रह्मचारी पूजनीय मनोज के द्वारा सभी राम भक्तों को आशीर्वचन प्रदान किया गया ।इसी क्रम में ओमप्रकाश पांडेय, अनिरुद्ध रामानुज दास ने भी आशीर्वचन दिया ।संत के रूप में हम सब के मध्य में विराजमान प्रभु सियाराम जी ने भी अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

इस अवसर पर उपस्थित सभी साधु संत कर्मकांडी ब्राह्मण एवं गायत्री परिवार के संत जन उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में माताएं और बहने भी यात्रा में रही जन सैलाब देखकर प्रतापगढ़ अयोध्या के रूप में परिलक्षित हो रहा था । संत जन एवं कर्मकांडी ब्राह्मण जन शंख ध्वनि एवं अन्य वाद्य यंत्रों के माध्यम से तथा मंत्र उच्चारण के द्वारा यात्रा मे सबसे आगे रथ, रथ के पीछे संत जन इसके पश्चात मातृशक्ति ,संभ्रांत नागरिक गण, जनप्रतिनिधि गण ,कार्यकर्ता गण एवं आम जनमानस सभी राम भक्त के रूप में अपनी-अपनी वेशभूषा में यात्रा में परिलक्षित नजर आ रहे थे। 
यात्रा तुलसी सदन से प्रारंभ होकर चौक घंटाघर होते हुए श्री राम चौराहा शिवाजी चौराहा एवं ट्रेजरी चौराहा होते हुए बलीपुर ,भगवा चुंगी तत्पश्चात तुलसी सदन में पहुंची। यात्रा में जगह-जगह पर सड़कों पर राम भक्तों को देखने के लिए पूजित कलश यात्रा को देखने के लिए राम भक्तों की भीड़ इकट्ठा थी ।राम भक्तों पर कई स्थानों पर पुष्प वर्षा की गई पूरे नगर में यह विशालतम यात्रा इस प्रकार दिखाई दे रही थी जैसे भगवान राम लंका से विजय प्राप्त करके अयोध्या आ रहे है।

पूजित अक्षत कलश यात्रा को रोक कर घंटाघर चौक में आरती की गई पूजन किया गया ,बलीपुर दुर्गा जी के मंदिर पर संत जनों ने मां का आशीर्वाद प्राप्त किया इस प्रकार से यह यात्रा पूजित अक्षत कलश यात्रा राममय हो गई। पूरा जनमानस जानता है कि यदि इस दुनिया में भगवान राम अवतरित न होते तो शायद पूरे विश्व को मर्यादा का पाठ पढ़ना संभव नहीं था ।मानव का संपूर्ण जीवन मानव के शाश्वत मूल्य पर आधारित है जब-जब मनुष्य के अंदर शाश्वत मूल्यों का क्षरण होता है तब तब मनुष्य के अंदर विकार उत्पन्न होते हैं आज पूरा समाज अपने आराध्य देव श्रीराम को अपने घर में विराजते हुए देख रहे हैं या हम सब का सुखद क्षण है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक रमेश चंद्र त्रिपाठी , विभाग कार्यवाह हरीश ,जिला प्रचारक शिव प्रसाद ,जिला कार्यवाह हेमंत , नगर संघ चालक राज नारायण ,सह नगर संघचालक विजय ,सह जिला संघ चालक अशोक ,अभियान के संयोजक राजन , सहसंयोजक शिव शंकर सिंह ,सह संयोजक प्रभा शंकर ,शिवकुमार ,कार्तिकेय , सीतांशु, रुचि ,प्रमिला, सरोज सिंह,लक्ष्मी मिश्रा, अनामिका उपाध्याय ,सावित्री ,विद्या ,सारिका, रमेश पटेल ,सुधांशु रंजन ,विजय सिंह, अजय ,आरपी सिंह ,राजीव ,भाजपा के जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव जी ,सदर विधायक राजेंद्र जी, लक्ष्मी नारायण पांडे गुरुजी ,ओमप्रकाश त्रिपाठी,दिनेश गुप्ता जी,रजनीश तिवारी जी, रंगनाथजी ,डॉक्टर सुधांशु ,,अवधेश मिश्रा ,अजय, डॉ किरण मिश्रा, गायत्री केसरवानी, शिवानी जी, अंकुर जी ,अंकित, रवि, दिनेश दिन्नू, गंगा सोनी ,रामानंद प्रजापति, क्षमा खंडेलवाल ,अनुराधा केसरवानी ,साक्षी खंडेलवाल ,राम उजागर मिश्र ,अशोक शर्मा ,सरोज सिंह ,गोविंद ,आलोक आचार्य आदि रामभक्त उपस्थित रहे