Subscribe Us

Header Ads

वाराणसी : काशी उत्तर भाग में निकली कलश यात्रा व प्रभात फेरी, मंदिरो में हुए अनुष्ठान

वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), देसी खबर (Desi Khabar), 31 दिसंबर 2023, रविवार। प्रभु श्री राम त्याग तपस्या के प्रतिमूर्ति थे उनके बताए मार्गों पर चलकर ही संपूर्ण विश्व में शांति कायम हो सकती है। 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम के बाल्य काल की मूर्ति स्थापित होने जा रही है उस दिन पूरे देश में दीपावली मनेगी। रविवार को काशी उत्तर भाग ( सारंगनाथ नगर) स्थित चौबेपुर थाना क्षेत्र के उमरहां से निकली अक्षत पूजित कलश यात्रा समारोह को संबोधित करते हुए उक्त बातें अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पूज्य सुधीरानंद महाराज ने कही। 

उन्होंने कहा कि 550 वर्षों के बाद हिंदुओं के शौर्य का क्षण आया है इसके पहले 6 दिसंबर 1992 को कारसेवकों पर गोली चली और कोठारी बंधुओ समेत तमाम हिंदू शहीद व घायल हुए। लंबे संघर्ष के बाद 22 जनवरी को प्रभु श्री राम अपने मूल स्थान पर विराजमान होंगे उस दिन पूरे देश में दीपावली मनाने के लिए हर हिंदू को संकल्पित होना होगा।

इस अवसर पर काशी उत्तर भाग के पालक और विश्व हिंदू परिषद के सह प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ लोकनाथ पांडेय ने कहा कि अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि के लिए वर्षो से हजारों लोगों ने प्राणों का बलिदान दिया है यह बात हिंदू समाज कभी नहीं भूलेगा। मैं भाग्यशाली हूं कि राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान निकले राम जानकी रथ यात्रा के साथ वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ फ़ैजाबाद समेत कई जिलों का खुद मैंने दौरा किया और आज मेरे जीवित रहते ही प्रभु श्री राम अयोध्या में जन्मस्थान पर विराजमान होंगे और उनका भव्य मंदिर भी बनकर तैयार हो चुका है।

उन्होंने कहा कि कल से सभी नगरों में पूजित अक्षत के साथ प्रभु श्री राम की तस्वीर देकर सभी को निमंत्रण देने का क्रम शुरू होगा और आगामी 22 दिनों तक पूरा देश राममय ही रहने वाला है। प्रभु श्रीराम ने निषाद राज, जटायु , माता सबरी व अहिल्या सबका उद्धार किया, राम भक्ति में लीन रहने वाले का भी सर्वदा कल्याण ही होगा। 
इसके पूर्व उमरहां स्थित दरित्र वीर मंदिर से अक्षत पूजित कलश यात्रा निकल गई जो दुर्गा मंदिर , हनुमान मंदिर समेत इलाके के कई मंदिरों का पूजन अनुष्ठान करते उमरहा बाजार स्थित मंदिर पहुंची जहां संक्षिप्त सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान काशी उत्तर भाग के गृह संपर्क अभियान समिति के संयोजक राहुल सिंहा,भाग कार्यवाह जितेंद्र जी, हरिशंकर सिंहा, विद्यार्थी कार्यवाह अर्पित जी, उपेंद्र जी, रेवती रमन शर्मा, नंदलाल राय, पवन जी, राजीव जी, आदि मौजूद रहे।

इसी क्रम में काशी उत्तर भाग के न्याय नगर स्थित आजाद पार्क कचहरी से शास्त्री घाट तक प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें सैकड़ो लोग शामिल हुए। यहां अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक सुधीरानंद महाराज, निर्मल उपाध्याय ,राहुल सिंहा, संजीव सिंह, विश्व हिंदू परिषद के सह प्रांत प्रचार प्रमुख डॉक्टर लोकनाथ , अजय, संजय, राजीव इत्यादि उपस्थित रहे।

Varanasi: Kalash Yatra and Prabhat Pheri took place in North Kashi, rituals took place in temples.