चंदौली/उत्तर प्रदेश (Chandauli/Uttar Pradesh), देसी खबर (Desi Khabar), 2 जनवरी 2024, मंगलवार | रिपोर्टर - आनंद कुमार : चंदौली जिले की धीना पुलिस टीम द्वारा लड़कियों को अश्लील गाने सुनने वाले अभियुक्त विद्यासागर को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना धीना की एन्टी रोमियों टीम, क्षेत्र भ्रमण के दौरान पिपरी तिराहा/मोड पहुँची तथा प्रधान निरीक्षक धीना मय हमराहियान के पिपरी तिराहा पहुँचे, देखा कि एक लड़का, आने जाने वाली महिलाओं व लड़कियों को देखकर मोबाइल पर तेज आवाज में भोजपुरी अश्लील गाने सुन रहा था। जिससे आने- जाने वाली महिलाएं व लड़कियां असहज महसूस कर रही थी । तत्काल पुलिस टीम लड़के को लेकर थाने आई तथा उसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई में जुट गई।
नाम पता मनचला–
1. विद्यासागर उर्फ अमृत सागर उर्फ साधू पुत्र शिवपूजन राम निवासी ग्राम भैंसा थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र 23 वर्ष ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली एंटी रोमियो पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, उपनिरीक्षक शिवाशंकर सिंह, कांस्टेबल विपिन यादव, कांस्टेबल नीलम मिश्रा, कांस्टेबल अनुराधा सिंह सम्मिलित रही।
Chandauli: The man was teasing girls by singing songs, police sent him to jail from the middle of the road, know the case