Subscribe Us

Header Ads

चंदौली : धीना थाने का टॉप 10 अपराधी अरेस्ट, कमालपुर से हुई गिरफ्तारी

चंदौली/उत्तर प्रदेश (Chandauli/Uttar Pradesh), देसी खबर (Desi Khabar), 28 जनवरी 2024, रविवार | रिपोर्ट - आनंद कुमार : चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु दिये गये आदेश के क्रम में सकलडीहा के सीओ रघुराज के निर्देशानुसार अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने व वारण्टियों की गिरफ्तारी के क्रम में तथा श्रीमान प्रभारी निरीक्षक धीना के नेतृत्व में दिनांक 28 जनवरी को थाना धीना पुलिस द्वारा टाप-10 का अपराधी व वारण्टी को बस स्टैण्ड कमालपुर से गिरफ्तार किया गया। इसकी गिरफ्तारी के बाद इसके विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार वारण्टी का नाम शिव पाण्डेय पुत्र संतोष पाण्डेय है और यह कमालपुर का रहने वाला है। 23 वर्षीय वारंटी के खिलाफ थाने में अपराध संख्या 31/2018 धारा 504/332/353/307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट बनाम शिवम पाण्डेय दर्ज है।

वारण्टी शिवम पाण्डेय का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है। इसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं...
1.मुकदमा अपराध संख्या- 104/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।
2.मुकदमा अपराध संख्या- 52/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना धीना जनपद चन्दौली ।
3. मुकदमा अपराध संख्या- 31/2018 धारा 307,332,353,504भादवि थाना धीना जनपद चन्दौली
4.मुकदमा अपराध संख्या- 20/2019 धारा 323/504/506 भादि व 3(1)घ एससी /एसटी एक्ट थाना धीना जनपद चन्दौली
5.मुकदमा अपराध संख्या- 75/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
6.मुकदमा अपराध संख्या- 256-2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली

इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव के साथ कमालपुर चौकी प्रभारी सतीश प्रकाश और सिपाही हरेन्द्र कुमार यादव शामिल थे