Subscribe Us

Header Ads

जमुई : साइकिल यात्रा की अपील, जन्मदिवस पर लगाएं पौधा, जीवन भर रहेगा यादगार

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), देसी खबर (Desi Khabar), 28 जनवरी 2024, रविवार : प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्म दिवस पर पार्टी के नाम पर कुछ पैसे खर्च करता है, लेकिन हम कुछ ही दिनों में इसे भूल जाते हैं। यदि हम अपने जन्म दिन को कोई पौधा या वृक्षारोपण करेंगे तो हमारी उत्तेजना बढेगी और एक अलौकिक आनंद की अनुभूति भी होगी, साथ में हमारा प्रत्येक जन्म दिन पौधे के रूप में चिरकाल तक यादगार बना रहेगा उक्त बातें साईकिल यात्रा एक विचार, जमुई मंच के संस्थापक विवेक कुमार ने अपने जन्मदिवस पर गरसंडा ग्राम में 21 पौधारोपण कर लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए बताया। 

साईकिल यात्रा एक विचार से जुड़े एक दर्जन सदस्यो का समूह आज अपने 421 यात्रा के क्रम में जमुई श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम से साईकिल यात्रा निकली जो जमुई बाजार होते हुए गरसंडा ग्राम पहुंची जहां लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। 

मौके पर  पौधे की संरक्षण का जिम्मेदारी लेते हुए टिंकू पासवान ने बताया की पौधे की सुरक्षा करना हर कोई का कर्तव्य होना चाहिए बिना पौधे से किसी भी जीवन का कामना नही कर सकते है। हमें हर पल पर्यावरण के प्रति सचेत होना चाहिए ताकि भविष्य सुरक्षित रहें। 
मंच के ओर से सम्मानित पर्यावरण मित्र मदन कुमार ने बताया की हम अपनी जीवन की खुशियां वाली दिवस को आधुनिक व्यवस्था के तहत जोर शोर से मनाते आ रहे है लेकिन जब उसी में कुछ राशि से ही यदि दो चार पौधा रोप के सुरक्षित रखा जाय तो इसे जीवन भर यादगार बनाया जा सकता है। टीम द्वारा यह पहल अनोखी है इसे हर सदस्य इसे अपने सुख दुख वाली दिवस में जरूर करती है और लोगो को भी जागरूक करती है। जिसकी सराहना किया जा सकता है। 

इस अवसर पर टिंकू पासवान, धीरज कुमार सिंह, सचिराज पद्माकर, लड्डू मिश्रा, विवेक कुमार, मदन कुमार, राकेश कुमार, गोलू कुमार, यश राज, सुदामा पासवान, मनेश कुमार, शिवम कुमार, अमर कुमार, अंकित, आर्यन, सोनू, सिंटू, अंकुर, मीनाक्षी सहित कई ग्रमीण उपस्थित थे।