सहायक कार्यपालक अभियंता संजीव केशरी ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित ग्रिड में विंटर मेंटेंस का कार्य आवश्यक ही नहीं वरण अनिवार्य है। वांछित तकनीकी कार्य के चलते इस ग्रिड से जुड़े बरहट , लक्ष्मीपुर , गिद्धौर , जमुई , सिकंदरा , अलीगंज , और खैरा प्रखंड के इलाकों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी जबकि इस दरम्यान झाझा , सोनो और चकाई प्रखंड को बिजली निर्बाध रूप से मिलती रहेगी।
विभाग स्थानीय लोगों को आगाह करती है कि 18 फरवरी को वे अपना घरेलू कार्य पूर्वाह्न 10:30 बजे तक निपटा लें ताकि उन्हें अतिरिक्त कठिनाई का सामना करना नहीं पड़े। विंटर मेंटेनेंस के बाद इसी दिन अपराह्न 02:00 बजे के बाद फिर से पूर्व की तरह विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। श्री केशरी ने असुविधा के लिए खेद जताया।