चंदौली/उत्तर प्रदेश (Chandauli/Uttar Pradesh), 15 अगस्त 2024, गुरुवार | रिपोर्ट – आनंद कुमार : जन सहयोग संस्थान द्वारा शिक्षा के प्रति जागरूकता के कार्यक्रम के अंतर्गत मधुबन गांव में स्थित जन सहयोग की पाठशाला में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस पाठशाला के माध्यम से बच्चो के बीच जाकर पढ़ाया जा रहा है। वहीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जन सहयोग की पाठशाला को नियमित रूप से संचालन के लिए स्थानीय लोगों से बच्चो को पढ़ाने के खाली स्थान के लिए बात किया गया। साथ ही 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण महत्व के बारे में जानकारी दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में वहां उपस्थित सभी बच्चों में एवं उनके परिवार को मिठाई बांटकर कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया। मौके पर बच्चों में काफ़ी उत्साह देखा गया।
इस दौरान जन सहयोग संस्थान के सहयोगी विकास यादव,अंबुज मौर्य,अंकित सिंह, मैनुद्दीन अंसारी,प्रेम मौर्य सहित अन्य लोगों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।