जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 16 अगस्त 2024, शुक्रवार : जमुई जिला अंतर्गत झाझा प्रखंड क्षेत्र के धमना पंचायत के वार्ड संख्या सात, पूर्वी मुसहरी हरिजन टोला में मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के धमना पंचायत अध्यक्ष अभिलाष कुमार के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के बीच तिरंगा झंडा और जलेबी का वितरण किया गया। जिसे पाकर बच्चे खुश नजर आए।
मौके पर फाउंडेशन के धमना पंचायत अध्यक्ष अभिलाष कुमार ने कहा कि हर साल फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सुशांत साईं सुंदरम के निर्देश पर बच्चों के बीच झंडे और जलेबी का वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस बच्चों के बीच मनाया गया।
मौके पर राहुल कुमार, प्रभाकर कुमार, रामानंद कुमार सहित अन्य ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।