वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 3 अगस्त 2024, शनिवार : श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के समीप संदीप परिस्थितियों में घूम रहे वर्दी धारी फर्जी दरोगा को पुलिस ने धर दबोचा। पहुंचा पकड़ा गया संदिग्ध जालौन निवासी अभय सिंह बताया गया है। चौक थाने की पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
बताया गया कि पुलिस की वर्दी पहनकर अभय सिंह मंदिर में दर्शन करने आया था। वर्दी पहनने के बावजूद व कहीं से दरोगा नहीं दिख रहा था बल्कि उसकी वर्दी व हाव भाव ही उस पर संदेह होने लग रहा था। जब पुलिस ने उससे पूछताछ किया और उसका परिचय पत्र मांगा तो वह आनाकानी करने लगा। कड़ाई से पूछताछ शुरू हुई तो पर उसके फर्जी होने का पता चला।
इस संदर्भ में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर बाद में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसने वर्दी कहां से प्राप्त की किस मकसद से यहां आया था इस संदर्भ में पता लगाया जा रहा है।