जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 6 सितंबर 2024, शुक्रवार : जमुई जिला अंतर्गत गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन झाझा विधायक दामोदर रावत द्वारा शुक्रवार को फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर विधायक दामोदर रावत (MLA Damodar Rawat) ने कहा कि गिद्धौर एवं आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को इमरजेंसी में अब ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। ऑक्सीजन की जरूरत के लिए बाहर से लाने की निर्भरता नहीं रहेगी। अब गिद्धौर में ही ऑक्सीजन तैयार हो जायेगा।
वहीं दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजिमा निशात ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन निर्माण होने से आकस्मिक स्थिति में मरीजों की जान बचाई जा सकेगी। इससे मरीजों को बहुत फायदा होगा और चिकित्सकों को भी इलाज करने में सहूलियत होगी।