Subscribe Us

Header Ads

Patna: जन औषधि केंद्र के सीईओ रवि दधीच ने संचालकों के साथ की बैठक, किया गया सम्मानित

पटना/बिहार (Patna/Bihar), 28 सितंबर 2024, शनिवार : प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र भारत सरकार के योजना के अंतर्गत बहुत ही कम दामों में दवा उपलब्ध कराती है। बीते शुक्रवार को दिल्ली से इनके सीईओ रवि दधीच का पटना आगमन हुआ। जहां उन्होंने बिहार के सभी जन औषधि केंद्र के संचालक के साथ बैठक कर उनके विचारों को जाना एवं कस्टमर का फीड बैक क्या है इसकी विस्तृत चर्चा की। उसके बाद 100वा जन औषधि केंद्र का उदघाटन किया गया।

इस दौरान रवि दधिच ने आईजीआईएमएस अस्पताल के कैंपस में चल रहे जन औषधि केंद्र का अवलोकन किया। जहां उन्हें पदमश्री विमल जैन द्वारा सम्मानित किया गया। तत्पश्चात रवि दधिच द्वारा भी पदमश्री विमल जैन को सम्मानित किया गया।

ज्ञातव्य है कि जन औषधि केंद्र भारत सरकार के योजना के अंतर्गत 2000 से ज्यादा दवाइयां एवं 250 से ज्यादा सर्जिकल आइटम उपलब्ध कराती है। जो 50 प्रतिशत से 90 प्रतिशत कम राशि लगती है बाजार के आम दवाइयां की अपेक्षा। रवि दधीच को प्रधानमंत्री भारतीय औषधि केंद्र आईजीआईएमएस कैंपस के केंद्र के सहयोग से बनाए गए अंगदान को समर्पित पार्क एवं पियाउ को दिखाया गया एवं उनके उद्देश्यों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर पवन केजरीवाल, दिल्ली से आए पदाधिकारीगण लोकेश शर्मा, प्रतीक मिश्रा, कुमार पाठक एवं अन्य लोग मौजूद रहे।