Subscribe Us

Header Ads

Jamui: जदयू गिद्धौर के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जकीर खां का निधन

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 28 सितंबर 2024, शनिवार : जनता दल यूनाइटेड के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जमुई जिला के गिद्धौर निवासी जकीर खां का बीते गुरुवार की देर रात   निधन हो गया। वो 75 वर्ष के थे। उनके निधन से गिद्धौर प्रखंड भर में जदयू कार्यकर्ताओं के बीच शोक की लहर व्याप्त है।

बताया जाता है कि जकीर खां मृदुभाषी स्वभाव के व्यक्ति थे एवं प्रखंड क्षेत्र जदयू पार्टी को मजबूती प्रदान करने में अपनी मजबूत भूमिका निभाया करते थे। बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ्य चल रहे थे। उन्होंने बीते गुरुवार की देर रात गिद्धौर स्थित अपने पैतृक आवास पर अंतिम सांस ली।

उनके निधन पर झाझा विधायक दामोदर रावत, जदयू नेता शैलेंद्र कुमार, जिला जदयू नेता पंकज सिंह, पतसंडा मुखिया ललिता देवी, जसीम खां, कैप्टन रावत, वर्तमान जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेका सिंह, अशोक केशरी, समाजसेवी दिवाकर सिंह, पन्ना सिंह, गुरुदत्त प्रसाद, झुन्नू खां, मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सुशांत साईं सुंदरम सहित कई समाजसेवियों व जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शोक जताया।