जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार : जमुई शहर स्थित एक निजी होटल परिसर में गुरुवार को जन जीवक कल्याण संघम परिवार का एक दिवसीय महासम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जानेमाने चिकित्सक डॉ. एस. एन. झा एवं डॉ विजय कुमार पांडेय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसकी अध्यक्षता जन जीवक कल्याण संघ के राष्ट्रीय सचिव डॉ. विजय पांडेय ने किया। इस दौरान समाज में बेहतर योगदान के लिए विभिन्न ग्रामीण चिकित्सकों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. एस. एन. झा ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सक स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ है, उसके बिना यह व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं चल सकती है। किसी भी विषम परिस्थिति में वह सबसे पहले अपने मौजूदगी से लोगों को बेहतर उपचार कराते है और लोगों को उनके घर में ही उनका इलाज कर देते हैं। साथ ही साथ उन्होंने ग्रामीण चिकित्सकों को कई सलाह भी दिए और बेहतरीन कार्य करने के लिए समय-समय पर ट्रेनिंग लेने को भी कहा। वहीं जनजीवन कल्याण संघ परिवार के राष्ट्रीय सचिव डॉ. विजय कुमार पांडे ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सक सच्चे समाज सेवक हैं जो बदहाल सरकारी चिकित्सा व्यवस्थाओं के बीच गांव कस्बों के बीमारों का इलाज कर समाज में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने चिकित्सा, शिक्षा और कृषि सहित अन्य विकासात्मक क्षेत्र में बिहार की बदहाली को हटाने के लिए लोगों से जागरूक होकर एकजुट होने की अपील की। वहीं चिकित्सक प्रवीण कुमार ने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि वह हमें स्वास्थ्य मित्र के रूप में बहाल करें। साथ ही साथ उन्होंने बताया की कोरोना जैसे महामारी में बड़े-बड़े डॉक्टर ठीक से जहां इलाज नहीं कर रहे थे तो वहीं ग्रामीण चिकित्सकों ने बेहतरीन इलाज के लिए उन्हें घर जाकर ट्रीटमेंट दिया और उन्हें इस महामारी में बचाया। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. विनोद कुमार अवस्थी, डॉ. ज्ञान रंजन, डॉ. रविशंकर, शर्मा शिव कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण चिकित्सक मौजूद रहे।