Subscribe Us

Varanasi: दशाश्वमेघ घाट पर एनडीआरएफ ने नाविकों को दिया जल आपदा से बचाव का प्रशिक्षण

वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 20 अक्टूबर 2024, रविवार : 11वीं वाहिनी ( 
एनडीआरफ) राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में एक अनूठी पहल करते हुए काशी के गंगा तट के नाविकों को' जल आपदा बचाव प्रशिक्षण ' देने का आयोजन दशाश्वमेध घाट पर किया। जिसमें नाविकों को नदी में सुरक्षित नौका संचालन करने, आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्य करने तथा सुरक्षित बचाए गए व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार( सी पी आर इत्यादि) प्रदान करने का प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक द्वारा सभी सम्मिलित नाविकों को इस प्रशिक्षण के महत्व को बताते हुए कहा गया की नाविक हर समय गंगा तट पर उपस्थित रहते हैं।  वो ही प्रथम बचावकर्मी होते हैं, अगर हम उन्हें बचाव कार्य तथा नौका संचालन की कुछ बारीकियों को समझा सके तो होने वाली दुर्घटना की संभावना को काफ़ी हद तक कम किया जा सकता है।

इस प्रशिक्षण के समापन पर सभी सम्मिलित नाविकों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।