धनबाद/झारखंड (Dhanbad/Jharkhand), 6 नवंबर 2024, बुधवार : पंचेत-दहीबाड़ी पंचायत अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा सही ढंग से चावल का वितरण नहीं करने के कारण लाभुकों मंगवार को किया हंगामा।
लाभुकों ने आरोप लगाया कि दुकानदार शंभू नाथ द्वारा मनमानी ढंग से दुकान खोला जाता है। दुकान खोलने का न तो समय ना ही दिन निर्धारित है। गरीब लोग अपना काम काज छोड़कर चावल लेने आते हैं। लेकिन दुकान बंद होने के कारण निराश होकर लौट जाते है। पीडीएस दुकान में लिखे नंबर पर फोन करने से गलत नंबर बताया जाता है। लाभुकों को वजन में कम दिया जाता है। कोई लाभुक अगर विरोध करता है तो दुकानदार द्वारा थाना पुलिस की धमकी दी जाती है। इस वर्ष अगस्त माह से दुकानदार शंभू नाथ के द्वारा हम लोगों को सितंबर अक्टूबर माह में कुछ ही लोगों को चावल मिला, बाकी लोग निराश लौट गए। अक्टूबर माह में तीन दिन चावल देकर बंद कर दिया गया।
आज शंभू नाथ अपने गलतियों को छुपाने के लिए नवंबर माह का चावल अक्टूबर कहकर गरीब अनपढ़ और लाचार लोगों से अंगूठा लगवा रहा था। चोरी पकड़े जाने पर हम लोगों ने विरोध किया। तो शंभू नाथ पुलिस की धमकी देने लगे। जन वितरण प्रणाली दुकानदार शंभू नाथ का कहना है। मशीन खराब रहने के कारण यह सब त्रुटियां हुई है। यह सारा गलती सरकार की है।