पटना/बिहार (Patna/Bihar), 18 जनवरी 2025, शनिवार : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज मुस्लिम समुदाय में जागरूकता लाने के लिए पटना के हज भवन में जन सुराज बेदारी कारवां अभियान की शुरुआत की, जिसके माध्यम से बिहार के हर घर तक जन सुराज (Jan Suraaj) का संदेश पहुंचाया जाएगा।