लखनऊ/उत्तर प्रदेश (Lucknow/Uttar Pradesh), 18 फरवरी 2025, मंगलवार : उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज मंगलवार को शुरू हुआ. इस दौरान उपराज्यपाल ने अपने अभिभाषण में सरकार के प्रयासों और कामों से देश में विभिन्न योजनाओं में उत्तर प्रदेश को शीर्ष बताया उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार को शुरू हुआ. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने अभिभाषण में राज्य सरकार के काम के बारे में विपक्ष को बताया. इस दौरान उन्होंने अपने अभिभाषण में सरकार के प्रयासों और कामों से देश में विभिन्न योजनाओं में उत्तर प्रदेश को शीर्ष बताया.
राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा कि मेरी सरकार के अथक प्रयासों से उत्तर प्रदेश धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में और पर्यटकों को आकर्षित करने में देश में पहले स्थान पर आता है. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए बताया इस योजना के अंतर्गत आवास निर्माण में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है.'
प्रदेश 1.85 करोड़ लोगों को निशुल्क गैस कनेक्शन राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश की उन योजनाओं का भी जिक्र किया, जिन योजनाओं में प्रदेश ने नंबर एक की बाजी मारी है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन में भी उत्तर प्रदेश, देश में पहले स्थान पर है. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 85 लाख लोगों को निशुल्क गैस कनेक्शन देकर उत्तर प्रदेश, देश में शीर्ष स्थान पर है.
राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में आगे बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेण्डर्स को सर्वाधिक ऋण देने के मामले में भी उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में स्वच्छ शौचालय निर्माण कराने के मामले भी देश में पहले स्थान पर यूपी है. इसमें महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में सजा दिलाने के साथ ईज ऑफ डुईंग बिजनेस में भी उत्तर प्रदेश, देश में प्रथम है.
• APY का भी लोगों को मिला लाभ
राज्यपाल ने आगे कहा कि 96 लाख से ज्यादा सूक्ष्म, लघु और मध्मय उद्योगों की स्थापना के मामले में भी यूपी देश में प्रथम है. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 6 करोड़ 52 लाख नामांकन के मामले भी देश में प्रथम स्थान उत्तर प्रदेश का है. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 2 करोड़ 28 लाख नामांकन में भी यूपी सबसे आगे है.
राज्यपाल ने आगे बताया कि अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 12 लाख नामांकन के साथ उत्तर प्रदेश का देश में प्रथम स्थान है. अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव 2024 में 25 लाख 12 हजार 585 दीप प्रज्जवलित कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में नाम दर्ज कराया. उत्तर प्रदेश कृषि निवेशों पर किसान को देय अनुदाय डी.बी.टी के माध्यम से भुगतान करने में शीर्ष स्थान पर है.
इसके साथ ही इन मामलों में भी उत्तर प्रदेश देशभर की योजनाओं में प्रथम स्थान पर है.
तृतीय राष्ट्रीय जल पुरस्कार में यूपी को मिला प्रथम स्थान. गन्ना एवं चीनी, खाद्यान्न, आम, दुग्ध, आलू, शीरा उत्पादन में उत्तर प्रदेश, देश में लगातार प्रथम स्थान पर है. देश में एथेनॉल के उत्पादन व आपूर्ति करने के मामले में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है.
ई-मार्केट प्लेस (जेम) के अन्तर्गत सर्वाधिक सरकारी क्रय करने वाला उत्तर प्रदेश, देश का पहला राज्य बना.
क्रेता-विक्रेता गौरव सम्मान समारोह-2023 में प्रदेश को 06 श्रेणियों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ.
वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत प्रदेश में इस वर्ष 36 करोड़ 51 लाख पौधों का रिकॉर्ड पौधरोपण.
वित्तीय वर्ष 2023-24 में भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश को देश के सर्वश्रेष्ठ अंतर स्थलीय मात्स्यिकीय राज्य का पुरस्कार प्रदान किया गया.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन की कार्ययोजना विकसित करने में देश में उत्तर प्रदेश अग्रणी.
कौशल विकास नीति को लागू करने वाला उत्तर प्रदेश प्रथम राज्य. एन०पी०एस० ट्रेडर्स के अंतर्गत कामगारों का पंजीयन कराने में उत्तर प्रदेश, देश में प्रथम स्थान पर. भारत सरकार द्वारा आयोजित इण्डिया स्मार्ट सिटीज अवॉर्ड कॉन्टेस्ट-2022 में विभिन्न श्रेणियों में उत्तर प्रदेश को कुल 10 पुरस्कार प्राप्त हुए हैं. इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा प्रायोजित 9वीं स्मार्ट सिटी एक्सपो में कानपुर को पालिका स्पोर्ट स्टेडियम के आधुनिकीकरण व विकास कार्य हेतु बेस्ट हेरिटेज एण्ड हिस्टोरिक आर्किटेक्चर एण्ड लैण्ड मार्क प्रेजेन्टेशन अवार्ड प्राप्त हुआ है.