जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), देसी खबर (Desi Khabar), 1 फरवरी 2025, शनिवार | इनपुट : अभिलाष कुमार : जमुई जिला अंतर्गत गिद्धौर-झाझा एनएच 333 पर केतरू नवादा गांव में मुख्य सड़क पर बने गड्ढे बड़ी घटना के आमंत्रण का संकेत दे रहे हैं। बीते दो महीनों से सड़क का अलकतरा हटते अब गहरे गड्ढे बन गए हैं और इनमें पानी भी भर गया है। जिसमें आए दिन दोपहिया वाहन, ऑटो, टोटो आदि अनियंत्रित होने से यात्री जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को विवश हैं।
इस बारे में केतरू नवादा गांव के ग्रामीण मो. जाकिर मियां एवं रंजीत यादव ने मांग की है कि इस सड़क का शीघ्र ही मरम्मत किया जाए। जिससे आवागमन में असुविधा न हो। समाचार संकलन के दौरान भी कई मोटरसाइकिल एवं टोटो हिचकोले खाते दिखे। ग्रामीणों ने बताया कि इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक की परीक्षा में बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन होगा, ऐसे में सड़क की मरम्मती अत्यंत आवश्यक है।