वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 24 मार्च 2025, सोमवार : विश्व टीबी दिवस पर चिरईगांव, बरियासनपुर स्थित महादेव पीजी कॉलेज में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के चतुर्थ एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत टीबी रोग के खिलाफ जन जागरूकता रैली, एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित "टीबी से बचाव एवं उपचार कैसे?" विषयक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्रबंधक अजय सिंह ने कहा कि विश्व क्षय रोग दिवस 1982 से हर साल 24 मार्च को मनाया जाने वाला एक वैश्विक स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य क्षय रोग (टीबी) के नियंत्रण की दिशा में की गई उपलब्धियों को याद दिलाना और उनका सम्मान करना है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दयाशंकर सिंह ने कहा कि यह खास दिन सभी को यथासंभव क्षय रोग और इसके रोगाणुरोधी प्रतिरोध को खत्म करने के बढ़ते आंदोलन में शामिल होने के लिए भी प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा कि विश्व क्षय रोग दिवस दुनिया को याद दिलाता है कि टीबी आज भी मृत्यु के संक्रामक कारणों में सबसे बड़ा कारण है।
कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. गौरव मिश्रा ने कहा कि टीबी एक इलाज योग्य और रोकथाम योग्य बीमारी है, लेकिन रोग पर नियंत्रण के लिए अत्यधिक लागत, प्रभावी स्वास्थ्य हस्तक्षेप की आवश्यकता होती है। डॉ गौरव मिश्रा ने कहा कि टीबी एक जीवाणु संक्रमण रोग है जो आमतौर पर फेफड़ों को प्रभावित करता है। टीबी रोग खांसने, छींकने और थूकने से हवा के माध्यम से फैलता है। ऐसा माना जाता है कि दुनिया भर की लगभग एक-चौथाई आबादी टीबी से संक्रमित है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ .लोकनाथ पांडेय ने कहा कि टीबी के कम और मध्यम आय वाले देशों में अत्यधिक प्रभाव के बावजूद , पीड़ित रोगियों की वैश्विक आबादी लगभग 170 करोड़ है। इनमें से लगभग 58.7 करोड़ दक्षिण पूर्व एशिया के देशों में रहते हैं। हर साल 4000 से ज़्यादा यूरोपीय लोग इस बीमारी से मरते हैं। भारत में, लगभग 25 लाख 90 हजार लोग टीबी से पीड़ित हैं, जिसका मतलब है कि हर एक लाख भारतीय आबादी में से 188 लोग इससे संक्रमित हैं। ऐसे में मास्क, सेनेटाइजर संग सफाई सबको मन से धारण करना चाहिए।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर की साफ सफाई के साथ रैली निकालकर ग्रामीण इलाकों में लोगों को जागरूक किया। इस दौरान कॉलेज की प्रथम महिला सीमा सिंह, विनोद सिंह, डॉ. मारुत नंदन मिश्रा, डॉ विजय कुमार, विनोद सिंह, विकास सिंह, डॉ. अवधेश सिंह, अभिषेक, के के सोनकर, श्रुति, नाजिया, अमन सहित अन्य मौजूद रहे।
Tags:
Uttar Pradesh