वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 18 अप्रैल 2025, शुक्रवार : बाबतपुर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में रनवे विस्तार से जुड़ी 2.40 किमी फोरलेन सड़क और 450 मीटर लंबी अंडरग्राउंड टनल निर्माण का शिलान्यास किया है। इसके बाद से परियोजना से संबंधित सभी प्रक्रियाएं तेज़ी से आगे बढ़ाई जा रही हैं।
इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत सगुनहा, कर्मी, धरमनपुर होते हुए दल्लीपुर तक की पुरानी सड़क को हटाकर नई फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) ने सड़क के लिए नया रूट प्लान तैयार कर शासन को भेजा था, जिसे अब स्वीकृति मिल चुकी है।
★ 51.94 करोड़ की लागत, 760 किसानों से अधिग्रहण
पीडब्ल्यूडी के मुताबिक, कुल 2.70 किमी लंबे इस फोरलेन मार्ग पर लगभग 51.94 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। वहीं, 450 मीटर लंबी टनल के निर्माण के लिए सिसवां, बसनी और पुरारघुनाथपुर गांवों के करीब 760 किसानों की भूमि अधिग्रहित की जाएगी।
एडीएम (प्रशासन) बिपिन कुमार ने जानकारी दी कि सभी प्रभावित किसानों को नोटिस भेजे जा चुके हैं। साथ ही उन्हें जमीन से संबंधित दस्तावेज एडीएम कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। दस्तावेजों के सत्यापन के बाद मुआवजा सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजा जाएगा।
★ बेहतर कनेक्टिविटी और सुगम यातायात का वादा
यह परियोजना वाराणसी एयरपोर्ट को शहर और आसपास के क्षेत्रों से बेहतर कनेक्टिविटी देने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को भी नई दिशा देगी। आने-जाने वालों को जहां जाम से राहत मिलेगी, वहीं भविष्य की ट्रैफिक ज़रूरतों के लिहाज से यह एक बड़ी सौगात साबित होगी।
Tags:
Uttar Pradesh