Varanasi: बीटिंग हार्ट पर सर्जरी कर BHU ने रचा इतिहास, मासूम को मौत के मुंह से निकाला

वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 18 अप्रैल 2025, शुक्रवार : बीएचयू के डॉक्टरों ने एक बार फिर मेडिकल साइंस में मिसाल कायम की है। दिल और पेट तक फैले खतरनाक ट्यूमर से पीड़ित बच्ची की जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक की गई है। बच्ची अब पूरी तरह से स्वस्थ है और आगे का इलाज महामना कैंसर संस्थान में कीमोथेरेपी के ज़रिए जारी रहेगा।

जानकारी के मुताबिक, बच्ची का इलाज बीते डेढ़ महीने से महामना कैंसर अस्पताल में चल रहा था। ट्यूमर गुर्दे से होते हुए हृदय तक फैल चुका था। पहले उसे कीमोथेरेपी दी गई, फिर सर्जरी के लिए बीएचयू के कार्डियोथोरेसिक विभाग में रेफर किया गया।

मार्च के अंत में सर्जरी को अंजाम दिया गया, जिसमें प्रो. सिद्धार्थ लखोटिया और बाल सर्जन प्रो. वैभव पांडेय के नेतृत्व में विशेषज्ञों की टीम ने भाग लिया। रेडियोलॉजी विभाग के डॉ. ईशान, डॉ. प्रतिभा राय की टीम, डॉ. आरबी सिंह और डॉ. संजीव की टीम ने भी अहम भूमिका निभाई।

★ निजी अस्पताल में 25 लाख, बीएचयू में केवल 60 हजार

प्रो. वैभव पांडेय के अनुसार, बच्ची की उम्र, गंभीर स्थिति और विशेष उपकरणों की आवश्यकता के चलते यह सर्जरी किसी निजी अस्पताल में होती तो 25 लाख रुपये से कम में संभव नहीं थी। लेकिन बीएचयू में यह अत्याधुनिक सर्जरी सिर्फ 60 हजार रुपये में सफलतापूर्वक की गई।

सर्जरी दो चरणों में हुई। पहले चरण में डॉक्टरों ने पेट के पास फैले ट्यूमर को हटाया, और दूसरे चरण में कार्डियक बायपास के जरिए दिल से ट्यूमर निकाला गया। ये प्रक्रिया धड़कते दिल (Beating Heart) पर की गई और ट्रांस-ईसोफेगल ईको की मदद से इसे गाइड किया गया।

डॉ. संजीव की टीम ने इस पूरे क्रिटिकल फेज को संभाला। विशेषज्ञों की इस संयुक्त मेहनत ने एक मासूम की ज़िंदगी बचाई और बीएचयू को एक बार फिर चिकित्सा क्षेत्र में गौरव दिलाया।
और नया पुराने