Jamui: DIET गिद्धौर में शुरू हुआ शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण, नए शिक्षा सत्र की मिली शुरुआत

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 16 अप्रैल 2205, बुधवार : आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत के साथ ही गिद्धौर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) में प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण मंगलवार से प्रारंभ हो गया। यह प्रशिक्षण 15 से 19 अप्रैल तक चलेगा और इसमें जिले भर से चयनित 214 शिक्षक व शिक्षिकाएं भाग ले रहे हैं।

यह प्रशिक्षण राज्य शिक्षा एवं शोध प्रशिक्षण संस्थान, पटना द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप आधुनिक शिक्षण विधियों से अवगत कराना है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों को न केवल शिक्षण की नई तकनीकों से जोड़ा जा रहा है, बल्कि उन्हें पब्लिक स्पीकिंग, खेल आधारित शिक्षण, सामाजिक-भावनात्मक विकास, कला-संस्कृति, लैंगिक समानता और आपदा प्रबंधन जैसे जीवनोपयोगी विषयों पर भी प्रशिक्षित किया जा रहा है।

प्रशिक्षण के जरिए शिक्षकों को ऐसा कौशल प्रदान किया जा रहा है जिससे वे कक्षा में सकारात्मक, संवादात्मक और शिक्षार्थी-केंद्रित वातावरण बना सकें। यह पहल शिक्षा के स्तर को सुधारने की दिशा में एक सार्थक प्रयास मानी जा रही है।

प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रमुख शिक्षकों में वशिष्ठ नारायण, लालजी प्रसाद, रविंद्र कुमार, कैलाशपति यादव, संजय कुमार, सुशील रजक, मो. सज्जाद हैदर, आशीष भारती, नवल किशोर तांती, संगीता कुमारी, रिंकू कुमारी और मीना कुमारी का नाम उल्लेखनीय है।

प्रशिक्षण सत्रों का संचालन व्याख्याता अनीता मिश्रा, राजेश कुमार सिंह, सचिन भारती, गौरव कुमार और परमजीत कुमार कर रहे हैं, जबकि पूरे कार्यक्रम की देखरेख प्राचार्य नावेद खान द्वारा की जा रही है।

प्रशिक्षकों और प्रतिभागियों दोनों में प्रशिक्षण को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। प्रतिभागियों का मानना है कि यह प्रशिक्षण न केवल उनके शिक्षण कार्य को निखारेगा, बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास में भी सहायक सिद्ध होगा।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि शिक्षा विभाग अब परंपरागत प्रणाली से आगे बढ़कर नवाचार और गुणवत्ता पर जोर दे रहा है।
और नया पुराने